दिमागी परेशान महिला ने दूकान में देर रात को गले में फंदा डाल की ख़ुदकुशी !

0
210

मोगा के बुकन वाला रोड के पास सुबह एक दूकान के पंखे से लटकती हुई महिला की लाश मिली ! महिला दूकान के पास ही अपने अप्य्के घर रहती थी सी सी टी वी तस्वीरो से पता चला की महिला रात करीब सवा 12 बजे आ कर दुकान का शटर उठा चली जाती है और उसके करीब ढाई घंटे बाद महिला दोबारा आती है और दूकान में चली जाती है और सुबह आस पास के लोगो को जब पता चला की महिला की लाश दुकान में पंखे से लटक रही है

तो पुलिस को सुचना इ गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच की और परिवार के बयान पर 174 की करवाई की ! वहीँ इस मामले पुलिस ने बताया की महिला की तीन साल पहले शादी शुई थी और 3 महीने पहले पंचायत में तलाक हो चूका जिसके चलते महिला डिप्रेशन में रहती थी और रात जब परिवार वाले पास ही अपने रिश्तेदार के किसी समागम में गये थे और यह भी उनके घर से 12 बजे के करीब आई थी और उसने दूकान में जा कर आत्महत्या कर ली !