दर्दनाक रोड एक्सीडेंट मे तीन की मौत दो गंभीर रूप से जख्मी

0
201

दर्दनाक रोड एक्सीडेंट मे तीन की मौत दो गंभीर रूप से जख्मी
आज पंजाब मोगा 24 दिसंबर (…..) जिले के बीते दिन लगभग शाम ढलने के बाद बुट्टर से मद्ओ के रोड पर यह हादसा हुआ
वहां से गुजरते राहगीरों ने तथा वहां के पास गांव के लोगों ने इस हादसे में जख्मी व्यक्तियों को मोगा मथुरादास सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया
घटना की जानकारी संबंधित परिजनों को गांव वासियों के द्वारा दे दी गई
सर्वजीत सिंह (राहगीर) घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं वहां से गुजर रहा था तो देखा घायल व्यक्ति रोड पर पड़े हुए थे देखने में लगता था कि दोनों मोटरसाइकिल आपस में ही इनकी टक्कर हुई है और हम तथा ग्रामीण वासियों की मदद से इनको अस्पताल पहुंचाया गया दो गंभीर रूप से जख्मी हैं तथा तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा इनके परिजनों को सूचित किया गया
घटना की रिपोर्ट करते वक्त एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों के परिजन किसी भी तरह जानकारी देने के हालात में नहीं थे