थाना अनाज मंडी के अधीन समाज सेवा संस्थान ने उठाई सट्टे के खिलाफ आवाज

0
138

थाना अनाज मंडी के अधीन समाज सेवा संस्थान ने उठाई सट्टे के खिलाफ आवाज आज अनाज मंडी क्षेत्र के अधीन पड़ते क्षेत्र में आज समाजसेवी संस्थाओं ने सट्टे की दुकान पर जाकर रोष प्रदर्शन किया जिसके बाद मीडिया उसे कवर करने गया और कुछ ही देर बाद वहां पुलिस की टीम द्वारा सट्टेबाजों के 1 करंदी को मौके से काबू कर लिया साथ ही पुलिस पार्टी के द्वारा मौके से सट्टे की पर्चियां व मोबाइल भी बरामद की है वही इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय नहीं जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सट्टे की इंफॉर्मेशन मिली थी जिसके बाद आज उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ यहां रेट की है