Site icon Live Bharat

डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा ने वित्त मंत्री की हाजिऱी में पंजाब इन्फोटैक के चेयरमैन का पद किया ग्रहण

चंडीगढ़, 22 फरवरी:  

पंजाब सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार प्रौद्यौगिकी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पंजाब इन्फोटैक) के नव-नियुक्त चेयरमैन डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा ने आज पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा की हाजिऱी में उद्योग भवन में अपने पद का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने डॉ. जवंधा को बधाई देते हुए आशा अभिव्यक्त की कि पंजाब इन्फोटैक के नए चेयरमैन के मार्गदर्शन अधीन नई ऊँचाईयाँ हासिल करेगा। उन्होंने डॉ. जवंधा को शुभकामनाएँ देते हुए पंजाब सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा, जोकि एम.बी.ए और डॉक्टरेट की डिगरी के साथ बहु-भाषायी ग्रैजुएट हैं, ने सौंपी गई जि़म्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। यहाँ वर्णनयोग्य है कि डॉ. जवंधा भाई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्ज़ के चेयरमैन होने के साथ-साथ ग़ैर-सरकारी संस्था जफर वैलफेयर सोसायटी भी चला रहे हैं।

Exit mobile version