पटियाला के दोन कला गांव से ट्रैक्टर पर डेढ़ सौ के करीब महिलाएं दिल्ली की तरफ रवाना हुई ट्रैक्टर और एक बस में काफी बड़ी गिनती पर मैं किसान महिलाएं किसानी संघर्ष में शामिल होने के लिए दिल्ली की तरफ रवाना हुई वही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे बाजी की छोटे-छोटे बच्चे हाथों में बैनर लेकर काले कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आज सुबह पटियाला के दोन कला गांव से रवाना हुए दिल्ली की तरफ।
वही किसान महिलाओं ने कहा कि हमारे परिवार के लोग दिल्ली संघर्ष में डटे हुए हैं और आज हम करीब डेढ़ सौ के गरीब महिलाएं दिल्ली की तरफ रवाना हो रही है जब तक यह काले कानून रद्द नहीं होते हमारा संघर्ष जारी रहेगा हम मोदी के घर के अंदर भी घुस आएंगे अगर यह काले कानून रद्द ना किए तो और आने वाले 26 जनवरी को हम मोदी को बताएंगे दिल्ली में पहुंचकर इसे काले कानून रद्द करने ही पड़ेंगे जब तक काले कानून रद्द नहीं होते संघर्ष जारी रहेगा हमारा।