मोगा के गाँधी रोड पर सिंगावाला के रहने वाला जो कि पलेठी में ही लेबर का काम करता था जिस की आज ट्रक के नीचे आने से मोत होने का समाचार मिला है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भेज दिया है वही मृतिक के रिश्तेदार ने कहा कि मृतिक तीन बेटियों का बाप था सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए क्योंकि वह परिवार में अकेला ही कमाने वाला था
मोके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि 10 मिंट पहले पता चला कि युवक की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई है एक ट्रक जो की आज स्पेशल ट्रेन लगी होने कारन अपने ट्रक पर लोड लेकर आ रहा था और युवक की मोटर साइकिल ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत हो गई जाँच अधिकारी ने बतया की ट्रक और ट्रक के ड्राईवर को हिरासत में लिया है और अगली करवाई शुरू कर दी है