जेल में बंद नामी गैंगस्टर जगदीप सिंह जग्गू से बरामद हुई 28 ग्राम अफीम बरामद

0
232

पटियाला केंद्रीय सुधार जेल में बंद नामी गैंगस्टर जगदीप सिंह जग्गू से बरामद हुई 28 ग्राम अफीम और उसी के साथ एक कैदी से बरामद हुए दो मोबाइल फोन वहीं इसी सारे मामले की जानकारी देते हुए त्रिपड़ी थाना के इंचार्ज हैरी बोपाराय ने बताया कि आज हमें केंद्रीय सुधार जैसे एक पत्र बरामद हुआ था जिसमें बताया गया कि केंद्रीय सुधार जेल में बंद 2 कैदियों से दो मोबाइल फोन और 28 ग्राम अफीम बरामद हुई है और इन दोनों कैदियों में से एक नामी गैंगस्टर है जिसका नाम जगदीप सिंह जग्गू है जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उसके पास से हमें 28 ग्राम अफीम बरामद हुई है और इसके बाद हमारे त्रिपड़ी थाना में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।