जालन्धर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने कल छीनी गई इन्नोवा कार को बरामद कर लिया

0
99

ऐंकर जालन्धर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने कल छीनी गई इन्नोवा कार को बरामद कर लिया है ।लुटेरे को भी पास के गांव से गिरफ्तार कर लिया है ।जालन्धर पुलिस के डीसीपी के अनुसार अभी इन्नोवा लूटने का मक़सद पता नहीं चल पाया है ।

वी ओ बीते दिन सोमवार को दोपहर को इनकम टैक्स कॉलोनी से एक इन्नोवा गाड़ी लूटने और उसमें बैठी महिला का अपहरण करने की घटना से सनसनी फैल गई थी ।पुलिस प्रशासन में भी इस मामले से हड़कंप मच गया था और पुलिस की टीमें इस मामले को ट्रेस करने में जुट गई थी ।कुछ देर बाद महिला को लुटेरे ने धीना गांव केपास उतार दिया था । आज इस मामले को पुलिस ने हल करके लुटेरा गिरफ्तार कर लिया है और कार बरामदकर ली है ।जालंधर पुलिड6के डीसीपी ने मामले की जानकारी मीडिया को दी ।

डीसीपी ने बताया कि बड़े ही नाटकीय ढ़ंग से इन्नोवा लेकर ये व्यक्ति फ़रार हुआ था और हमने टीमें उसी समय रवाना कर दीं थी ।हमने तकनीकी ढंग से छानबीन करके लुटेरे जस्वीर सिंह उर्फ जस्सा निवासी नकोदर को नूरपुर चट्ठा गांव से गिरफ़्तार कर लिया ।इन्नोवा बरामद कर ली है ।

बाईट गुरमीत सिंह , डीसीपी जालन्धर

पुलिस पूछताछ कर रही है कि इसका इन्नोवा लूटने के पीछे मक़सद क्या था