जायदाद हड़पने के चक्कर मे जीजा ने नाबालिग एकलौते साले का किया कत्ल

0
190

जायदाद हड़पने के मकसद से जीजा ने अपने एकलौते 15 साल के नाबालिग साले का कत्ल कर दिया और लाश को नहर में बहा दिया इतलाह मिलते ही पुलिस हरकत में आई फिलहाल पुलिस के दुआरा केस दर्ज करते हुए कातिल जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक की लाश की तलाश शुरू कर दी है लॉक डॉऊन समय से जीजा बटाला की आबादी गोन्सपुर में घर जवाई बनकर रह रहा था। मृतक करण कुमार के पिता सुखदेव सिंह और ताया तरसेम ने बताया, कि उनका जवाई नवजोत सिंह उनके पास रह रहा था और ऑटो रिपेयर का काम करता था, सुखदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा पढ़ाई नही करता है और वह ऑटो रिपेयर की दुकान में काम करता था 26 नवंबर को उसका बेटा दुकान से घर आ रहा था तो उसका जवाई उसके बेटे को मोटरसाइकिल पर बिठा कर अपने साथ अमृतसर ले गया था, जहाँ उसने उसके बेटे की हत्या कर दी गई। और लाश को नहर में बहा दिया