जलियांवाला बाग की विवादित पेंटिंग हटी

0
288

1919 का शहीद स्थली जलियांवाला बाग में बनाई गई नई गैलरी में दो महिलाओं की अर्धनग्न पेंटिंग लगाने के मामले पर पैदा हुए विवाद के बाद दोनों पेंटिंग हटा दी गई हैं। एसडीएम विकास हीरा ने जानकारी देते हुए कहा की दोनों पेंटिंग हटा दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, विकास हीरा ने जलियांवाला बाग में विकास कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों द्वारा इन पेंटिंग को लगाने पर कार्यवाही की तथा इसके बाद कंपनी ने गलती मानते हुए इन पेंटिंग को उतार दिया है।एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वह रविवार को विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गए थे तो गैलरी में पेंटिंग नहीं थी। कंपनी ने इन्हें हटा दिया है। इन पेंटिंग को गैलरी में लगाने के लिए किसने कहा, कहां से लाई गई, इस बारे में कंपनी ही बता सकती है। जिला प्रशासन के पास इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं आई है।