“जब बाड़ ही खेत को खाए तो खेत की रक्षा कौन करे गा”

0
323

जब बाड़ ही खेत को खाए तो खेत की रक्षा कौन करे गा” यह कहावत सिद्ध होती नजर आई, अमृतसर के माई भागो
कालेज के सरकारी चौकीदार पर, यह चौकीदार पिछले कई सालो से इस कालेज में चौकीदार का काम कर रहा था, इस कालेज में पिछले कई दिनों से सामान चोरी होने की घटना घट रही थी, कालेज के प्रबंधकों ने चोरी की घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी थी

पुलिस ने जांच के दौरान अमृतसर के माई भागो कालेज के सरकारी चौकीदार को मौके पर पकड़ कर चोरी का माल समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस के मुताबिक यह चौकीदार सरकारी कर्मचारी है और आपने ही कालेज में चोरी किया करता था, उन्होंने कहा, कि
इन चौकीदार से पूछताछ दौरान किया हुआ चोरी का समान बरामद होने की संभावना है