जंडियाला के वैरोवाल रोड पर युवक को मारी चार गोलिया

0
284

जंडियाला में देर रात अहाते में शराब पी रहे युवक पर अज्ञात युवको दुवारा गोलिया चला दी गयी युवक को चार गोलिया मारी गयी युववक को निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैयुवक को चार गोलिया मारी गयी घटना अहाते के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी अहाते में काम कर रहे युवक के मुताबिक युवक अहाते के अंदर शराब पी रहा था कि तभी अज्ञात युवक आये उनके मुँह कपड़े के साथ ढके हुए थे उन्होंने युवक को चार गोलिया मारी चारो गोलिया उसकी टांग में लगी वही पुलिस ने अज्ञात युवको पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है