हरियाणा के सिरसा जिले में सोमवार रात गोलियों से दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों मृतक शराब का व्यापार करते थे । गांव चौटाला के पास संगरिया रोड पर वारदात को अंजाम दिया गया । दोनों मृतकों की पहचान शराब व्यवसायी प्रकाश पूनिया निवासी गांव चौटाला व मुकेश गोदारा निवासी भारू खेड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक सोमवार रात गांव के पास संगरिया रोड पर बने ढाबे पर बैठकर प्रकाश और मुकेश खाना खा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर पांच-सात अज्ञात युवक आए और गोलीयां चलनी शुरू कर दी। उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जो प्रकाश और मुकेश को लगीं। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
फायरिंग करके सभी हमलावर मौके से भाग गए। लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि करीब 35 गोलियां चली हैं। अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बनती कार्यवाही की जा रही है व् आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।