आज मोगा के रविदास नगर गुरुद्वारा साहिब से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया यह नगर कीर्तन गुरु रविदास जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे शहर में बड़ी ही श्रद्धा से निकाला गया बड़ी संख्या में श्रद्धा सहित लोगों ने भाग लिया गुरु साहिब के दर्शन करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया
Vl…कीमती लाल चुंबर रविदास कमेटी के सदस्य है तूने जानकारी साझा करते हुए कहा के गुरु जी के 644 जन्म दिवस के उपलक्ष में यह नगर कीर्तन निकाला जा रहा है प्रताप रोड होते हुए रेलवे रोड मेन बाजार होते हुए 9 नंबर में उठाओ वेदांत नगर जाकर समाप्त होगा
सभी शहर वासियों से अपील है कि वह गुरु साहिब के दर्शन करें गुरु जी की कृपा प्राप्त करें