गुरु पर्व पर नेक्सस अमृतसर ने एक हजार दीये प्रज्वलित कर बनाया नया रिकॉर्ड

0
49

गुरु पर्व पर नेक्सस अमृतसर ने एक हजार दीये प्रज्वलित कर बनाया नया रिकॉर्ड

अमृतसर, अपने एक ओर अनोखे अनुभव के साथ गुरु नगरी अमृतसर के जाने माने माल – नेक्सस अमृतसर ने अपने इनडोर सेंट्रल एट्रियम में एक साथ एक हजार मिट्टी के दिये प्रज्वलित कर गुरु पर्व को भव्यता के साथ मनाया। इस असाधारण उत्सव ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में भी जगह बनाई। इस कार्यक्रम में माल के एसोसिएट्स के योगदान को भी सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया। उत्सव को ओर अधिक खास बनाने के लिये माल प्रबंधकों ने अटूट लंगर का भी आयोजन किया जिसमें असंख्य लोगों ने इस प्रसाद का आनंद लिया। माल ने इस आयोजन के साथ न केवल सांस्कृतिक विरासत को उजागर बल्कि समुदायों के बीच एकजुटता और भक्ति की भावना को बढ़ावा दिया।

इस अवसर पर बोलते हुये कर्नल मंदीप सिंह, सेंटर डायरेक्टर, नेक्सस अमृतसर मॉल,ने कहा कि माल गुरु पर्व के इस पावन अवसर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने पर अत्यंत खुश है। यह मात्र एक हजार दीयों का एक साथ प्रज्वलन सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है बल्कि परम्परा, एकता और कम्युनिटी स्प्रिट का हार्दिक उत्सव है। उन्होंने कहा कि नेक्सस अमृतसर से खास पलों को बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं जो कि लोगों को एक साथ लाते हैं।