गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पाकिस्तान जा कर मनाने वाले श्रदालुयो क्यों हुए मायूस

0
194

एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवल आज अमृतसरः पहुंचे इस मौके गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि पहली बार प्रकाश पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले श्रदालुयो को सिर्फ पांच दिन का वीजा पाकिस्तान सरकाए दुवारा दिया गया है इससे श्रदालुयो की भावनाएं आहत हुई है श्रदालु सभी गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व मनाने जाते है और इस बार भी जाना चाहते है लेकिन उन्हें वीज़ा नही दिया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले जथे में 508 श्रदालु जा रहे है जो 27 तारीख को रवाना होंगे उन्होंने कहा कि पहले वीज़ा 13 दिनों के लिए जाता था लेकिन पहली बार वीज़ा 5 दिनों के लिए दिया गया है उन्हीने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि श्रदालुयो को सारे गुरुद्वारे में जाने का वीजा दिया जाना चाहिए करतारपुर कॉरिडोर के बारे में उन्होंने कहा कि भारत सरकार को करतारपुर का रास्ता जल्द खोलना चाहिए तांकि श्रदालु अपने गुरुधमो के दर्शन कर सके