अमृतसर पुलिस ने बढ़ रहे क्राइम को खत्म करने के लिए चुस्त नजर आ रही है आज अमृतसर पुलिस ने पहले पड़ाव में 40 चोंक में 202 कैमरे लगाए गए है तीन पड़ावों में सारे शहर को कवर किया जाएगा साथ ही महिला वुमन हेल्प डेस्क की भी शुरुवात की गई है, पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने कहा, कि शिकायत दर्ज करवाने आई महिलायों को वुमन डेस्क से फायदा मिलेगा
इसके साथ ही अमृतसर पुलिस शहर में बढ़ रहे क्राइम को खत्म करने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, अमृतसर शहर के 40 चोंक में 202 कैमरे लगाए गए है जिसकी शुरुआत आज की गई वही एसीपी मनप्रीत कौर का कहना है, कि हर थाने में इसकी शुरुआत की गई है अगर कोई बजुर्ग या बच्चा या कोई महिला शिकायत लेकर आती है तो उन्हें पहल दी जाएगी उनसे अच्छा व्यवहार किया जाएगा