खालसा कॉलेज के 14 विद्यार्थियों का एसबीआई ने किया चयन

0
175
कैप्शन खालसा कॉलेज में करवाए गए प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रिंसिपल डॉ महल सिंह एसबीआई के अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए साथ हैं अन्य

अमृतसर 14 सितंबर

खालसा कॉलेज की ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेल द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर महल सिंह के निर्देशों पर करवाई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अवसर पर एसबीआई बैंक के अधिकारी वर्ष 2021 में पास होने वाले अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रेजुएट की भर्ती के लिए पहुंचे। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के शिष्टमंडल ने सबसे पहले प्लेसमेंट टॉक की।

कॉलेज में करवाए गए प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रिंसिपल डॉ महल सिंह एसबीआई के अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए साथ हैं अन्य

इसके बाद एचआर इंटरव्यू की। उन्होंने इस अवसर पर उत्कर्ष टीम के अधीन चुने गए विद्यार्थियों के लिए एसबीआई बैंक मैं दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें बैंक द्वारा लिखित परीक्षा में कॉलेज के 14 विद्यार्थियों ने टेस्ट को सफलतापूर्वक पास किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ महल सिंह ने चुने गए विद्यार्थियों तथा प्लेसमेंट टीम को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एसबीआई में चुने जाना बहुत बड़ी प्राप्ति है।

 इस अवसर पर ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर प्रोफेसर हरभजन सिंह ने एसबीआई के अधिकारियों का कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए बुलाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अनुरीत कौर सहायक प्लेसमेंट डायरेक्टर , प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रवि पटनी तथा प्रो गुनीत कौर  ने समारोह के तालमेल के लिए अहम भूमिका निभाई।