खालसा कॉलेज इंजीनियरिंग में एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन रिसर्च के ताजा रुझान विषय पर सेमिनार आयोजित

0
200
खालसा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू के डायरेक्टर डॉ मंजू बाला द्वारा करवाए गए सेमिनार के बाद डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा व अन्य कालेज स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ

अमृतसर 8 दिसंबर

खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू में एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन रिसर्च के ताजा रुझान विषय पर करवाए गए सेमिनार में विशेषज्ञों की ओर से अपने विचार साझा किए गए। कॉलेज डायरेक्टर डॉ मंजू बाला की अगुवाई में करवाया गया यह भाषण कॉलेज के आईएसटीई विद्यार्थी चैप्टर तथा एससीआरएस चैप्टर की ओर से संयुक्त तौर पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ मंजू बाला ने मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर जेएनयू दिल्ली से पूर्व डीआरडीओ विज्ञानिक एनबीए सलाहकार तथा डायरेक्टर डॉ सत्येंद्र शर्मा का स्वागत किया।इसके बाद डॉ बाला ने कहा कि ऐसे भाषण का उद्देश्य फैकेल्टी को नवीनतम खोज रुझान के प्रति जागरूक तथा प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लेक्चर प्रकृति को आधुनिक खोज तकनीक तथा मौजूदा वातावरण समस्याओं को दूर करने के तरीकों के बारे अवगत करवाते हैं। इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र शर्मा ने नैनो मटेरियल खोज से संबंधित अलग-अलग तकनीक एक्सआरडीएफ, आइटीआर, एक्सआरएफ़, टीईएमए, एएफएम आदि के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पदार्थ विज्ञान की रोशनी में इन समूह तकनीकों के अलग-अलग उपयोग के बारे में भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने खनिज, मिट्टी का विश्लेषण, मेडिकल विज्ञान, खेती-बाड़ी व सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी व तकनीकों के उपयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। डॉ शर्मा ने डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक के रूप में अपने खोज अनुभव तथा अलग-अलग खोज के बारे में भी बताया।इस अवसर पर डीन अकादमी डॉक्टर जुगराज सिंह ने धन्यवाद किया।

इसके बाद डॉ मंजू बाला ने डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा को यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के अलावा बड़ी गिनती में विद्यार्थी मौजूद थे।

MX Player