Site icon Live Bharat

खालसा कालेज में ट्रैफिक सेफ्टी रूल एंड ड्रग अब्यूज विषय पर सेमिनार करवाया गया

 

अमृतसर 27 सितंबर

खालसा कालेज में एनएसएस यूनिट खालसा कालेज रोटरेक्ट क्लब की ओर से ट्रैफिक सेफ्टी रूल एंड ड्रग अब्यूज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह के सहयोग के फलस्वरूप करवाए सेमिनार में जिला सांझ केंद्र अमृतसर इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट की इंचार्ज डा. जसजीत कौर रंधावा ने भाषण के बारे प्रकाश डाला।

 

इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने मुख्य वक्ता हाजिरी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विद्यार्थियों के जीवन में ऐसे लेक्चर की महत्ता के बारे प्रकाश डाला जो उनकी संपूर्ण शख्सियत के विकास में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने आवाजाही नियमों की ईमानदारी से पालन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सीखने की प्रक्रिया में सामाजिक व राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों को शामिल करने पर जोर दिया।

 

इस अवसर पर इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने जहां ट्रैफिक नियमों की अलग अलग व्यवस्थाएं व उनके लागू होने के बारे व्यापक जानकारी दी। वही उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। जिससे मानवीय माली नुकसान होता है। दूसरी तरफ उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात कानून में हुई ताजा तबदीली से अवगत करवाया ध्यान से गाड़ी चलाने की सलाह दी।

 

इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अमनजोत कौर ने साइबर क्राइम के एक अन्य विषयों को छूआ तथा हाजिरी को आन लाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के बारे विस्तार पूर्वक बताया। इसके बाद खालसा कालेज रोटरेक्ट क्लब की स्थापना की रस्म अदा की। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्य मेहमान पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन गुरजीत सिंह सेखो ने की। रोटरेक्ट क्लब की सामग्री लक्ष्य के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते अपने विचार सांझे किए। इस अवसर पर डा. गुरवेल सिंह मल्ली, आरटीएन प्रधान केएल मल्होत्रा, रोटरी क्लब सिविल लाइन्स अमृतसर, आरटीएन सचिव गुनदीप सिंह सेखो, आशीष शर्मा, प्रो. गुरप्रीत बल्ल, रोहित जिंदल प्रो. जोरावर सिंह भी मौजूद थे।

 

कैप्शन

खालसा कालेज के प्रिंसिपल डा. महल सिंह लिविंग प्लांट इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को भेंट करते हुए साथ अन्य

Exit mobile version