Site icon Live Bharat

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत शिक्षण  संस्थाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मां बोली दिवस

अमृतसर, 22 फरवरी

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रंजीत एवेन्यू व खालसा कालेज चविंडा देवी में अंतर्राष्ट्रीय मां बोली दिवस उत्साह से मनाया गया।

स्कूल में विद्यार्थियों को मां बोली की महत्ता से अवगत करवाने, पंजाब की अमीर विरासत व सभ्याचार से जोड़ने के लिए मातृ भाषा पंजाबी को समर्पित सुंदर लेखन, स्लोगन निर्माण, चित्रकारी के अलग अलग मुकाबले करवाए गए जिनमें विद्यार्थियों ने बढ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल विद्यार्थियों ने जिला लाइब्रेरी द्वारा करवाए गए मां बोली को समर्पित मुकाबलों मंे भी भाग लिया तथा अपनी कला के जौहर दिखाए।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मलजीत कौर गिल ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उनको पंजाबी होने पर मान व  पंजाबी बोली के प्रति प्यार, विश्वास व सत्कार रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मां बोली किसी इंसान की निजी, सामाजिक व सभ्याचारिक पहचान होती है। उन्होंने कहा कि जितने बढ़िया ढंग से व्यक्ति अपनी भाषाएं, विचारों को मां बोली के माध्यम से व्यस्त करसकता है। वह किसी अन्य भाषा में मुमकिन नहंी है। चाहे कि मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान होना जरूरी है। परंतु हम सभी को अपनी मां बोली के सत्कार के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए।

इस तरह खालसा कालेज चविंडा देवी में उक्त दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल डा. एचबी सिंह समूह स्टाफ व विद्यार्थियों ने पंजाबी मां बोली को लिखने, बोलने पढ़ने का संकल्प लिया व इसके प्रति सम्मान का प्रकटावा भी किया। उन्होंने कहा कि मां बोली हर व्यक्ति का मान होती है। हम दुनिया की चाहे जितनी मर्जी भाषाएं सीख ले। हम अपनी मां बोली को कभी भूलना नहीं चाहिए। मां बोली हमारी सोच व जज्बातों की प्रस्तुति का बढ़िया साधन है। हमें अपनी मां बोली से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां बोली से टूट कर हम विरासत से टूट जाएंगे। इसलिए हमें अपनी मां बोली की विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाते रहना चाहिए।

इस अवसर पर पंजाबी विभाग के प्रो. प्रभजीत कौर ने मां बोली की महत्ता व महानता से अवगत करवाया व इसके बाद प्रो. रणप्रीत सिंह ने संकल्पनामा पढ़ते हुए मां बोली से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उक्त संस्थाओं के समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

कैप्शन

खालसा कालेज चविंडा देवी में प्रिंसिपल डा. एचबी सिंह मां बोली के प्रति संकल्पनामा के दौरान प्रण लेते हुए व साथ है अन्य स्टाफ व विद्यार्थी

Exit mobile version