Site icon Live Bharat

कोविड-19 से बचने के लिए लोग वैक्सीनेशन अवश्य करवाए: डॉ सतनाम सिंह

18 से 44 वर्ष तक कि वैक्सीनेशन 15 से होगी शुरू
अमृतसर/मजीठा। एस. एम.ओ मजीठा डॉ सतनाम सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन अवश्य करवानी चाहिए। मजीठा-कथूनंगल रोड स्थित राधा-स्वामी सतसंग डेरा ब्यास में हो रही वैक्सीनेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों में जागरूकता लाई गई और अधिकतर लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं ले रहे हैं वह भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाए ताकि अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने बताया कि अगले चरण में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 15 जून से ब्लॉक मजीठा में शुरू किया जा रहा है। जिसका उक्त उम्र वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इसी के साथ लोगों को अपील की कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले, मास्क लगाए, दो गज की दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथ धोएं। यदि हम इन नियमों का पालन करते हैं तो इस नामुराद बीमारी से बचा जा सकता है।
Exit mobile version