पंजाब (बठिंडा):– बठिंडा में कोरोना लॉकडाउन की वजह से मानसिक परेशानी में आए एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान अमरपुरा बस्ती की गली नंबर 3 में रहने वाले रमेश कुमार पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार शहर के अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता था।
कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया और मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया। दोपहर बाद उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटकी मिली।
सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।