कोरोना को हराने के लिए लगाया गया कोरोना वैक्सीन कैम्प

0
196

कोरोना को हराने के लिए लगाया गया कोरोना वैक्सीन कैम्प

गुरुद्वारा माई जानकी में पार्षद परवीन कुमारी और दविंदर तिवाड़ी ने लगाया कोरोना वैक्सीन कैम्प

कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए गलियों मोहल्ले में लगाये जा रहे हैं कोरोना वैक्सीन कैम्प वहीं आज मोगा के गुरद्वारा माई जानकी, गुरु अर्जुन देव नगर में पार्षद परवीन कुमारी और दविंदर तिवाड़ी ने सरकारी हॉस्पिटल के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिस में तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों ने इस कैम्प का फायदा लिया
दविंदर तिवाड़ी ने बताया कि लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी को देखते हुए आज यह कैम्प लगाया है लोगों को बताया जा रहा है कि इस टीकाकरण के कोई साईड एफ्फेक्ट नही है 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए ता जो इस भयानक वायरस से बचा जा सके ।

वहीं वैक्सीन लगवाने वालो का कहना है कि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही है हमने वैक्सीन लगवा ली है हमे बिलकुल ठीक है और हम सभी 45 साल के ऊपर के लोगो से अप्पील करते हैं कि वह भी इस टीकाकरण का लाभ उठायें