-अमृतसर के लोहगढ़ के अन्दर इलाका खुह कोड़िया में माहौल उस समय गमहीन हो गया जब एक परिवार के दो लोगों की मौत होने की सूचना का पता चला ,पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच की शुरू
धुआं कमरे में होने के कारण इन लोगों का दम घुट गया जिस में माँ बेटे की मौत हो गई और एक व्यक्ति को हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया है जिस की हालत भी नाजुक है, पुलिस अधिकारी भी मौके पर पुहंचे जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि खुह कोड़िया में कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटने से माँ बेटे की मौत हो गई है और औरत का पति जिस को हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया, बाकी हम पहुंचे हैं जांच कर रहे हैं