कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने केंद्र के बजट को बताया लॉलीपॉप बजट

0
150

केंद्र सरकार की तरफ से आज बजट पेश किया गया है जिसको कैबिनेट मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी ने जुमला बजट बताया है अरुणा चौधरी ने कहा कि यह बजट लॉलीपॉप के इलावा और कुछ नही है इस बजट में टैक्स में कोई छूट नही दी गई और कहा गया है कि एमएसपी जारी रहेगी जब कि एमएसपी तो पहले ही खत्म नही हुई उन्हों ने कहा कि केंद्र सरकार पहले खेती कानून को रद्द करे औऱ किसानों को राहत दी जाए वह इस बजट कोई बुरी तरह से निकार्ति है