कैनेडा की PR पाने के चक्कर में विदेशी युवतियां कर रही है गैर कानूनी ढंग से शादियां

0
220

विदेश जाने की लालसा में पंजाबी युवकों का लूटने का सिलसिला जारी कैनेडा की PR पाने के चक्कर में विदेशी युवतियां कर रही है गैर कानूनी ढंग से शादियां जिला मोगा के एक युवक ने भी लुटाए 24 लाख रुपए फिलहाल कनाडा में 2 नंबर में रह रहा है पंजाबी युवक पीड़ित परिवार की कड़ी मशक्कत के बाद लड़की व उसके पिता के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई, गिरफ्तारी बाकी पंजाबी नौजवानों के विदेश जाकर बसने की चाह मैं पंजाबी युवकों के लूटने के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब के विभिन्न जिलों की अनेक फाइलों में ऐसे मामलों की भरमार है। अभी फिलहाल एक ताजा मामला सामने आया है जिला मोगा के गांव में जहां का कमलदीप सिंह जो कि पहले कुवैत रहता था ने भी कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी लेने के चक्कर में ना केवल खुद के 24 लाख रु बर्बाद किए, अपितु इस समय वह कैनेडियन पुलिस से बचता हुआ वहां दो नंबर में भी रह रहा है।