किसानों के विरोध में उतरे पंजाब के व्यापारी व् शिव सेना लगाया मुकेश अम्बानी के समर्थन में बोर्ड

0
251

लुधियाना में शिवसेना पंजाब के नेता राजीव टंडन की अध्यक्षता में शिवसेना के समर्थकों ने मुकेश अंबानी का होल्डिंग बोर्ड बनवा रोड पर लगाया जिसके चलते उपलब्धियां भी गिनाई गई लेकिन बावजूद इसके मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने होल्डिंग बोर्ड को उठवा दिया और मामले की जांच की बात कही है

इस दौरान प्रधान राजीव टंडन ने कहा कि देश में एक तरफ जहां किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं तो चेकअप आरी वर्क को काफी मुश्किलों के दौर से गुजर ना पड़ रहा है इस दौरान उन्होंने किसानों का विरोध जताते हुए मोदी गया अंबानी अडानी की उपलब्धियों की गिनाई और कहा कि हम उनके मॉल वह पेट्रोल पंप को खुलवा आएंगे

बाइट… अमित अरोड़ा व राजीव टंडन ओर संदीप थापर

वही वहां से गुजर रहे एक नौजवान द्वारा शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ताओं पर ही सवाल खड़े कर दिए उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो किसानों के धरने प्रदर्शनों को उठवा कर दिखाएं साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मॉल में पंप खुल पाएंगे तो हम भी डटकर विरोध करेंगे

बाइट नौजवान

वही मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पाल ने कहा कि रोड पर लगे होर्डिंग बोर्ड को हटवा दिया और कहा कि इस मामले संबंधी शिवसेना नेताओं के पास कोई परमिशन नहीं है उन्होंने कहा कि इस मामले सबंधी जांच पड़ताल की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी