कलयुगी भाई बहन को परिवार समेत आत्महत्या करने को किया मजबूर

0
328

गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल में अपने भाई से दुखी होकर बहन ने अपनी 16 साल की बेटी व पती समेत ज़हरीली दवाई निगल कर की आत्महत्या मरने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डाल की इंसाफ की मांग मृतक भारती शर्मा का अपने भाई प्रदीप शर्मा से पैसे का लेनदेन था जब उसने अपने भाई से पैसों मांगे तो भाई ने अपनी बहन को ज़हरीली दवाई भेज कर आत्महत्या करने के लिए कहा भारती शर्मा ने अपनी बेटी मानसी व अपने पति नरेस कुमार के साथ ज़हरीली दवाई निगल कर तीनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली वही पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

वही इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक औरत के बेटे कुनाल शर्मा ने बताया कि उनका अपने मामा के साथ पैसो का लेनदेन था कल जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसों को लेकर बात की तो उसके मामा ने उन्हें ज़हरीली दवाई भेज कर कहा कि वह ज़हरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ले ! रात को तीनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर ज़हरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ली जिसका जिम्मेदार उसका मामा वह जिन्होंने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है उनकी मांग है कि उसके मामा वह उसके साथियों पर सख्त कार्रवाई की जाए