कपूरथला के खेतो में मिली 25 वर्ष नौजवान की लाश

0
191

जिला कपूरथला के गांव लखन के पड्डा के रहने वाला 25 वर्षीय नौजवान नमिन्दर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह की  भेद भरे हालातो में गांव के खेतों से लाश मिलने के बाद गांव में दहशत का महौल पैदा हो गया व्ही  थाना सुभानपुर पुलिस ने नौजवान की  लाश को कब्जे में लेकर सरकारी हॉस्प्तल कपूरथला में पोस्ट माटम के लिए भेज दी ! दूसरी और परवारिक सदस्य बेटे की मौत के बाद सदमे में होने के चलते मीडिया के समक्ष कुछ भी नहीं बोल सके !  मौके पर पहुंचे थाना सुभानपुर पुलिस के अनुसार मृतक नौजवान  नमिन्दर सिंह की मौत के कारणों का मुड़ली जाँच में अभी कुछ सामने नहीं आया असल सचाई मैडीकल रिपोट के बाद मौके के कारणों का पता चले गा —