Site icon Live Bharat

औदम्बरा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तहत धर्मेंद्र बघेल कर रहे है तेलगु मैं पैन इंडिया फिल्म “ द हेलमेट मैन ऑफ इंडिया “

अब तक क्रिकेटर, राजनेता, अभिनेता, बिजनेसमैन के ऊपर तो बहुत फिल्म्स बनी मगर पहली बार एक आम आदमी राघवेंद्र कुमार पर “ हेलमेट मैन ऑफ इंडिया “ की जीवन यात्रा पर अब एक तेलुगु भाषा में पैन इंडिया फिल्म बन रही है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनगिनत जिंदगियों की आवाज़ है, जो सड़क सुरक्षा के ज़रिए बचाई जा सकती हैं।

औदम्बरा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रोडयूसर्स नंदकिशोर, शी एल प्रसाद और प्रियदर्शिनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्दी ही तेलगु के जाने माने एक्टर को फाइनल किया जाएगा। धर्मेन्द्र बघेल 1 साल से इस बायोपिक फिल्म पर कार्य कर रहे हैं और भी रिसर्च के लिए बिहार जाने वाले है।
जिस दोस्त कृष्णा ठाकुर की मौत के बाद राघवेंद्र ने अपना सबकुछ बेच कर 22 राज्यों मैं 70000 हेलमेट बांटे उसी दोस्त के घर जाकर उनके पिता से आशीर्वाद लेंगे। दिसम्बर 2025 मैं शुटिंग के लिया उत्तराखंड, बिहार और 22 अलग अलग राज्यों मैं शुटिंग होगी।

इस फिल्म से होने वाली आमदनी का एक हिस्सा , सड़क सुरक्षा मिशन और जिंदगियाँ बचाने में ही खर्च होगी। इस फिल्म के एक ही लक्ष्य है हर नागरिक और देश के युवाओं को सुरक्षित करना और भारत की प्रगति को आगे बढ़ाना।

Exit mobile version