एलआईसी कार्यालय बटाला की बैक साइड की रिहाइशी कॉलौनी शाशत्री नगर मेंं देर शाम दो कार सवारों के बीच ओवरटेक को लेकर हुए तकरार में एक कार सवार ने दूसरे की कार पर फायिरंग कर दी। घटनास्थल से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो कार सवार आगे पीछे आ रहेे थे। दोनों की शाशत्री नगर के पास दो दोनों वाहनों की स्पीड़ औैर ओवरटेक को लेकर तकरार हो गया। दोनों सवार आपस में धुक्का मुक्की होने लगे। एक दूसरे की कारो में टक्कर भी मारी।