Site icon Live Bharat

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ लॉन टेनिस मुकाबलों के लिए ट्रायल 3 मार्च को

चंडीगढ़, 2 मार्चः
सेंट्रल सिविल सर्विसेज़ कल्चरल एंड स्पोर्टस बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ लॉन टेनिस (पुरूष/महिला) टूर्नामैंट लेक स्पोर्टस कंपलैक्स, चंडीगढ़ में 9 मार्च से 14 मार्च तक करवाया जा रहा है। इस सम्बन्ध ट्रायल सरकारी मल्टीपर्पज़ सीनियर सेकैंडरी स्कूल, पटियाला में तारीख़ 3 मार्च को प्रातःकाल 10ः00 बजे निश्चित किये गए हैं।
इसलिए इच्छुक खिलाड़ी सरकारी कर्मचारी (रेगुलर) अपने-अपने विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त करके इन ट्रायलों में भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामैंट में आने/जाने, रहने और खाने-पीने और आने वाले खर्च की अदायगी खिलाड़ी द्वारा निजी तौर पर की जायेगी। इसकी जानकारी खेल विभाग पंजाब के डायरैक्टर श्री परमिन्दर पाल सिंह संधू द्वारा दी गई।
Exit mobile version