एमपी ओजला की तरफ से नशों ख़िलाफ़ छेड़ी गई मुहिंम पर दिया जायेगा पहरा

0
115

 

पुलिस पकडे गए नशे को जनतक करके नष्ट करे – स्यालका

अमृतसर (04-03-2022)

पंजाब कांग्रेस के एमपी गुरजीत सिंह औजला की तरफ से पंजाब में दिनों -दिन बढ़ रहे नशों के विरोध में शुरु की गई मुहिंम को अमलीजामा पहनाने के लिए एमपी गुरजीत औजला का हर पक्ष से सहयोग देने के साथ साथ समूह हलका अटारी के लोग भी पहरा देंगे। यह विचार हलका अटारी के इंचार्ज तरसेम सिंह स्यालका ने पंजाब में बढ़ रहे नशो की रोकथाम को लेकर की गई एक प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान किया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की नौजवान पीड़ी ख़ासकर स्मैक और अन्य मारु नशों की लपेट में आकर अपनी कीमती ज़िंदगी और हँसते -बसते घर बर्बाद कर रही है, जिसको रोकने के लिए हमारी सरकारें भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, परन्तु अब कांग्रेस सरकार की तरफ से पंजाब में से नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए एमपी गुरजीत सिंह ओजला की तरफ से डीजीपी पंजाब को एक चिट्ठी लिखी गई है ताकि गुरू नगरी में से नशे को ख़त्म करके इसको नशा मुक्त पंजाब बनाया जा सके। स्यालका ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह हलका अटारी में नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए हर तरह का प्रयास किया जायेगा, इसके साथ ही वह हलका अटारी में भ्रष्ट पुलिस अफसरों का तबादला करके वहां अच्छे पर ईमानदार अफसरों को तैनात करेंगे। एक सवाल के जवाब में स्यालका ने बताया कि चार साल में कांग्रेस सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह की ढीली कारगुज़ारी कारण को ख़त्म करने में असफल रही है परन्तु अब कांग्रेस हाईकमांड के हुक्मों के अंतर्गत मुख्यमंत्री चन्नी नशे को ख़त्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने बताया कि एमपी औजला की तरफ से नशों संबंधी डीजीपी पंजाब को माँग पत्र देते हुए कहा गया है कि पुलिस प्रशासन नशों ख़िलाफ़ ‘वन डेय प्रोसेस ’ पर काम करे, जैसे बाहर के मुल्कों में सरकारें किसी भी न इस्तेमाल करने वाले पदार्थों को जनता सामने लाकर पूर्ण रूप में नष्ट करती हैं, इसी तरह पंजाब पुलिस भी यदि कोई नशा पकड़ती है तो उसकी रिपोर्ट तैयार करके पकडे गए नशे को जनतक करके नष्ट करे, जिससे वह नशा दोबारा किसी इस्तेमाल में न आ सके। इस मौके तरसेम सिंह स्यालका ने कहा कि वह नशा तस्करों को नकेल डालने के लिए एमपी औजला और कांग्रेस पार्टी की इस मुहिंम को जारी रखेंगे और उन नशा तस्करों को अपने इलाको में किसी तरह के पैर पसारने नहीं देंगे। स्यालका ने कहा कि एमपी औजला की तरफ से पुलिस को इंटर नेशनल एंटी ड्रग डेय तक दी गई चेतावनी तक अगर कोई कार्यवाही न की गई तो वह औजला के हुक्मों के अंतर्गत हर जगह धरने में पूर्ण समर्थन दिया जायेगा।