Site icon Live Bharat

एजीसी के स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट : विप्रो मे एजीसी के 20 विद्याथियो का चयन

एजीसी के स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट : विप्रो मे एजीसी के 20 विद्याथियो का चयन

अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजों ने अपने परिसर में विप्रो वर्चुअल ड्राइव की शुरुआत की, जहां 2018-2022 बैच से 20 छात्रों को प्लेसमेंट मिला।

कंपनी ने विभिन्न शाखाओं (बी.टेक.सीएसई/ईई/एमई) से छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया।

योग्यता और कोडिंग परीक्षण के आधार परशॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों का इंटरव्यू लिया गया। छात्रों को INR 3.50 लाख प्रति वर्ष का प्रारंभिक वेतन पैकेज मिला है। चयनित छात्रों के नाम हैं आंचल मित्तल, सोनम, गुरसेवक सिंह, ईशा त्रेहन, दीपक कुमार सिंह, कार्तिक चड्ढा, हर्ष कुमार, आदित्य मेहरा, आयुष गुप्ता, रितिका शर्मा, मृदुल महाजन, प्रिंस अग्रवाल, मनी, सनी शर्मा, यश उदयवाल, परमीत कौर, शुभम गोपालका, अभिषेक महाजन, हरबंस लाल, आदित्य कुमार सिन्हा|

सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए, प्रबंध निदेशक, डॉ रजनीश अरोड़ा ने कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है। औद्योगिक प्रक्रियाओं के अपने अनुभव को देखते हुए, वे निश्चित रूप से अपने संबंधित करियर में अपनी पहचान बनाएंगे।

एजीसी के अध्यक्ष अमित शर्मा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके सफल भविष्य की आधारशिला रखी गई है और कॉलेज को अपने मेधावी छात्रों पर बहुत गर्व है और उनकी पढ़ाई के साथ-साथ करियर में भी उनका समर्थन करना जारी रहेगा।

Exit mobile version