एक शव मिलने के 24 घंटे बाद दिखी पानी में कार, चार अभी भी लापता

0
388

उधमपुर के रामनगर में कगोट नाले से उस गाड़ी का पता चल गया है जिसकी तलाश की जा रही थी। जानकारी अनुसार दो दिन पहले इसी गाड़ी से मोहनलाल अपने परिवार के साथ चिनैनी जा रहा था। बुधवार को उसका शव नाले में से मिला था। जबकि परिवार के अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है। गाड़ी मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मोहनलाल पत्नी व तीन बच्चों के साथ रामनगर के जंदरैड़ी इलाके से चिनैनी के लिए निकला था। शाम तक जब मोहनलाल चिनैनी नहीं पहुंचा तो परिवार को चिंता होने लगी। उसका और पत्नी का मोबाइल फोन भी बंद था। इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन में की थी। बुधवार को कघोट के कुछ लोगों ने नाले के अंदर एक शव को तैरता हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान लापता मोहनलाल के रूप में हुई। जब पुलिस ने आसपास जांच की तो सड़क के किनारे लगाई गई रैलिंग को टूटा हुआ पाया।