ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूर आए दीवार के नीचे दबकर हुए जख़्मी

0
204

गुरदासपुर के गांव पंडोरी महंता में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से भठ्ठे में काम करने वाले 6 मजदूर दीवार के नीचे दबकर जख़्मी हो गए । दिवार गिरने का कारन रात को हुई बारिश बताया जा रहा है। सारे जख्मी जिसमे 2 बच्चे वह तीन महिलांए और एक व्यक्ति शामिल है उनको गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया
गुरदासपुर से रोहित गुप्ता की रिपोर्ट लाइव भारत