आओ करे श्री अमृतसर साहिब के दर्शन हाल गेट से शुरू गांधी गेट पर खत्म शहर की ऐसी गलियां जिनसे है आप के परिवारों का नाता गलियारा से श्री हरिमन्दिर साहिब के दर्शन शहर के खाने के जहाँ हैं कोहिनूर उन गलियों का सफ़र लुटेरे और चोरों ने चमकाया बनावटी गहनों का कारोबार सोना बाजार की तूती बोलती लेकिन सड़कें हैं टूटी जलेबी किसकी मशहूर और किसके छोले मशहूर, मुलाकात बस चलते-चलते लाइव भारत के सवालों के जवाब लोगों के चेहरे से जाने