अमृतसर 31अक्टूबर मंदिर शिव धाम में शरद पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

0
259

शरद पूर्णिमा पर बना बरसाना और वृन्दावन मंदिर शिव धाम अमृतसर 31अकतुबर मंदिर शिव धाम ,(बाबा स्वरुप दास जी) में शरद पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रृद्धा के साथ के साथ पंडित फतेह कृष्ण एवं प्रधान प्रमोद भाटिया,श्री मति वीना भटिया की देख रेख में मनाया गया। इस मोके पर डांस मंगल सिंह किंसनपुरी जंडियाला मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुऐ। उनके साथ राजेन्द्र शर्मा राजु, जगदीश ककड, बरिंद्र सिंह मदान शमिल हुऐं। सुप्रसिद्ध भजन गायक राजीव धमाका, रिंकु सांवरी, अर्जन ,वरूण बबा,श्री मति वरूण,गोयल सांवरा भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुरुआत में राजीव धमाका ने श्री गणेश आराधना से की