अमृतसर में एक युवक की संधिग्द परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर इलजाम!

0
242

परिजनों के मुताबिक पुलिस कल युवक को ले गयी थीं मोबाइल चोरी के इल्जाम में आज युवक की लाश मिली झाड़ियों में पुलिस के दुवारा बेदर्दी से पीटने पर हुई युवक की मौत इस मामले में आरोपी पुलिस मुलाजीमो पर हो करवाई

अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर स्तिथ भाई मंझ सिंह रोड पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी परिजनों का आरोप है कि मोबाइल चोरी के इल्जाम पर पुलिस इसे अपने साथ ले गयी थी और आज युवक की लाश मिली परिजनों के मुताबिक पुलिस दुवारा बेदर्दी से पीटने के कारण युवक की मौत हुई है और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया हैवही दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस के आला अधिकारियो के मुताबिक किसी औरत ने शिकायत दी थी कि युवक दुवारा उसके फोन को चुराया गया है और उनके दुवारा पूछताश के लिए बुलाया गया था