अमृतसर के गिलवारी गेट पर देर रात चली गोली में एक युवक की मौत

0
220

अमृतसर के गलवाली गेट में देर रात चली गोली एक युवक की मौत मंथन नांमक युवक की हुई मौत पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू अमृतसर के गिलवारी गेट पर देर रात चली गोली में एक युवक की मौत हो गयी मृतक का नाम मंथन था परिजनों के मुताबिक युवक देर रात जब घर नही आया तो किसी ने उन्हें सूचना दी कि उसका कत्ल कर दिया गया है जब उन्होंने जाकर देखा तो उसे गोली लगी थी उनका कहना है कि मंथन का किसी के साथ कोई रंजिश नही थी पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे

वही पुलिसने मामला दर्ज कर जांच सहज कर दी है आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने की कोशिश की जा रही है