चंडीगढ़, 6 फरवरीः
पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने सीनियर पत्रकार और डेली पोस्ट पंजाब हरियाणा हिमाचल चैनल के सी. ई. ओ. श्री जगदीप सिंह संधू की माता श्रीमती प्रकाश कौर संधू ( 84वर्ष) के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।
श्रीमती प्रकाश कौर संधू की संक्षिप्त बीमारी के उपरांत गुरदासपुर के एक अस्पताल में आज मौत हो गई। उनके परिवार में दो पुत्र और दो बेटियाँ हैं।
इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार और सगे-संबंधियों के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास दे और परिवार को यह अपूर्णीय कमी सहन का हौंसला प्रदान करे।
इस दौरान प्रमुख सचिव सूचना एवं लोक संपर्क श्री राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी श्रीमती प्रकाश कौर संधू के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।
अमन अरोड़ा द्वारा सीनियर पत्रकार जगदीप संधू की माता के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा
